धरसीवां में हुआ विशाल रक्तदान शिविर, 80 लोगों ने किया रक्तदान

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ Chaupalnews.inधरसीवां में हुआ विशाल रक्तदान शिविर, 80 लोगों ने किया रक्तदान
मिशन ए अहलेबैत चरोदा और छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन

रायपुर, छत्तीसगढ़ – धरसीवां क्षेत्र में मिशन ए अहलेबैत चरोदा और छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 80 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें 11 महिलाएं भी शामिल थीं। रक्तदान शिविर में 72वीं बार रक्तदान करने वाले अनवर अली जी का विशेष योगदान रहा।

रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविर में एकत्रित रक्त को जयदीप ब्लड बैंक मोवा ने संग्रहित किया, जिसे थैलासीमिया के बच्चों सहित अन्य रक्त संबंधित इलाज के लिए उपयोग किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमर जवान पेट्रोल पंप के संचालक हरीश जोशी जी, टिकेंद्र उपाध्याय और सरपंच संगीत ध्रुव ने रक्तदाताओं को संबोधित किया और इस नेक पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए बहुत ही उपयोगी कार्यक्रम है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में वे पूरी तरह से सहयोग करेंगे।

अनवर अली जी ने कार्यक्रम के सफलता के लिए सभी ग्रुप मेम्बर्स और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्य मानवता की सेवा के लिए निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *