चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ Chaupalnews.inपूर्व मंत्री सासंद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने “श्री अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट” के सफल आयोजन की कामना की
रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाले “श्री अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट” के लिए छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह जी ने पूर्व मंत्री और सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी को आमंत्रित किया।

इस टूर्नामेंट में देशभर से 128 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता दिव्यांग खिलाड़ियों के साहस, संकल्प और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच होगी।
बृजमोहन अग्रवाल जी ने इस आयोजन के महत्व को स्वीकार करते हुए कहा कि यह दिव्यांग खिलाड़ियों को नई प्रेरणा और समाज में सकारात्मक संदेश देने का एक बेहतरीन अवसर है। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की कामना करते हुए आयोजकों और सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस आयोजन के द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों की क्षमता और कड़ी मेहनत को सभी के सामने लाया जाएगा, जिससे समाज में इन खिलाड़ियों के प्रति सम्मान और समझ बढ़ेगी। चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़