
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ आरंग
आरंग वतन चंद्राकार, जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम खौली आरंग में शराब दुकान खोलने के विरोध में जमकर आक्रोश व्यक्त किया। गत दिवस ग्राम पंचायत खौली में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में हजारों की भीड़ के बीच निर्णय लिया जा चुका है कि शराब दुकान नहीं खुलने देंगे उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने खौली में शराब दुकान खोलने का आदेश दिया है, जिसे ग्रामवासी,महिलायें व आस पास के समाज सेवी कड़े विरोध कर रहे हैं।
सरपंच राजेंद्र टंडन और समस्त पंचों ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि ग्राम खौली में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। खौली एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित गांव है, जहां एक पुराना स्कूल है, जिसमें पहली से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसके अलावा, वहां बस स्टैंड भी है और अब वहां कॉलेज की स्थापना की अनुमति भी शासन से मिल चुकी है। ऐसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थान पर शराब की दुकान खोलना ग्रामवासियों के लिए किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।
वतन चंद्राकार ने साय सरकार के शासन व प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर शासन प्रशासन ने शराब दुकान खोलने का प्रयास किया, तो वे और ग्रामवासी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। उनका यह संदेश स्पष्ट है कि खौली में शराब की दुकान नहीं खुलेगी, और इस मुद्दे को लेकर वे आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे।Chaupalnews.in