
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ आरंग http://Chaupal new in
रायपुर, 24 अप्रैल 2025 | संवाददाता विशेष
जिला पंचायत सदस्य वतन चन्द्राकर ने प्रदेश सरकार के हालिया फैसलों पर तीखी आपत्ति जताते हुए कहा है कि सरकार द्वारा ढाबा और होटलों में शराब बिक्री हेतु लाइसेंस देने तथा प्रति व्यक्ति 24 पौवा शराब देने की योजना “सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाली और युवाओं को बर्बादी की ओर धकेलने वाली” है।
वतन चन्द्राकर ने कहा कि ढाबा और होटल आम लोगों के खान-पान के सार्वजनिक स्थल हैं, जहां परिवार, ग्रामीण व यात्री भोजन के लिए रुकते हैं। ऐसे स्थलों पर शराब की बिक्री से अशांति, अश्लीलता और अपराधों में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने इसे प्रदेश की ग्राम्य संस्कृति और सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया।
सरकार द्वारा एक व्यक्ति को 24 पौवा शराब उपलब्ध कराने की योजना को उन्होंने “गैर-जिम्मेदाराना और समाज विरोधी निर्णय” करार दिया। उनका कहना है कि इससे न केवल नशे की लत को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति और पारिवारिक संतुलन पर भी गंभीर प्रभाव पड़ेगा।
सरकार को चेतावनी देते हुए वतन चन्द्राकर ने कहा कि यदि इन निर्णयों को शीघ्र वापस नहीं लिया गया, तो वह जनता के साथ मिलकर व्यापक जन आंदोलन खड़ा करने को विवश होंगे।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सामाजिक हित और युवा पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय तुरंत वापस लिए जाएं।