रायपुर वामा कैपिटल के ‘परमार्थ प्रयास’ कार्यक्रम के तहत DKS हॉस्पिटल में गरम भोजन और ठंडी छाछ का वितरण

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर http://Chaupalnews.inगर्मी की तपन में जहाँ लोग राहत की तलाश में हैं, वहीं वामा कैपिटल की सामाजिक पहल ‘परमार्थ प्रयास’ ने रायपुर के DKS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इंसानियत और सेवा की मिसाल पेश की। आज सुबह 11 बजे आयोजित इस मासिक सेवा कार्यक्रम में जरूरतमंदों को गरम भोजन और ठंडी छाछ वितरित की गई।

👉 180 लोगों को गरम भोजन

👉 1000+ लोगों ने पाई ठंडी छाछ से राहत

कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों और अन्य ज़रूरतमंद लोगों को गर्मी के मौसम में स्वस्थ और ताजगीपूर्ण भोजन उपलब्ध कराना रहा। ‘गरम निवाला’ और ठंडी छाछ के रूप में सैकड़ों लोगों को राहत मिली।

🌟 कार्यक्रम में इनकी रही विशेष भागीदारी:

  • श्रद्धा मैम
  • आस्था बाफना – चेप्टर प्रेसिडेंट
  • लीना वाढ़ेर – फाउंडर प्रेसिडेंट
  • दिव्या जैन – सेक्रेटरी
  • सोनिया अग्रवाल – प्रोग्राम डायरेक्टर
  • रुपाली दुबे, नंदनी ढ़गे, राधिका सोनकर, राशी अग्रवाल, विनीता साहू, प्रतिक्षा, पिंकी अग्रवाल, आंचल पंजवानी, शिखा गोलच्छा समेत कई अन्य सदस्यों ने सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।

💬 “सेवा ही सच्ची मानवता है”

वामा कैपिटल का ‘परमार्थ प्रयास’ सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की एक निरंतर और समर्पित पहल है। यह संस्था समय-समय पर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए ऐसे सेवाभावी कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।

📢 इस आयोजन की पूरी जानकारी संस्था की PRO पल्लवी मिश्रा द्वारा प्रदान की गई।


📌 रिपोर्ट: चौपाल न्यूज़ इन डिजिटल डेस्क, रायपुर
📲 हमें फॉलो करें Facebook पेज चौपाल न्यूज इन Chaupal news.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *