बाल श्रम पर छत्तीसगढ़ में सख्त कदम – आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा के निर्देश पर प्रदेशभर में छापेमारी अभियान

http://Chaupalnews.inरायपुर | चौपाल न्यूज चौपाल न्यूज इन| 22 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने बाल श्रम के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन डॉ. शर्मा ने प्रदेश के सभी जिलों में बाल श्रम उन्मूलन हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं।
आयोग द्वारा जारी अनुशंसा पत्र क्रमांक 35, दिनांक 21 अप्रैल 2025 के माध्यम से डॉ. शर्मा ने श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सभी कलेक्टरों व जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे 8 बिंदुओं पर सुनियोजित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
प्रमुख निर्देशों की झलक:
- हर 3 माह में 7 दिवसीय प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान।
- जिला स्तर पर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई।
- बाल श्रमिक मिलने पर बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करना।
- राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय SOPs का पालन अनिवार्य।
- 12 जून 2025 (अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस) को प्रत्येक जिले में कलेक्टर के समक्ष श्रम विभाग द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
- आम नागरिकों के लिए टोल-फ्री नंबर शुरू करने की सिफारिश।
- बचाव किए गए बच्चों के परिवारों को रोजगार देने हेतु “एकल खिड़की प्रणाली” लागू करने की अनुशंसा।
डॉ. शर्मा ने कहा कि “बाल श्रम केवल कानून का मुद्दा नहीं है, यह सामाजिक चेतना का विषय भी है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि इन बच्चों को उनका बचपन लौटाया जाए।”
यह पहल प्रदेश में बाल अधिकारों की सुरक्षा एवं जागरूकता की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।
आपका प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव चौपाल न्यूज इन