वामा कैपिटल द्वारा “कला एवं ध्यान” पर विशेष वर्कशॉप का आयोजन, तनाव मुक्ति के लिए अनोखी पहल

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in se

चौपाल न्यूज इन रायपुर। वामा कैपिटल ने 27 अप्रैल को शैलेंद्र नगर स्थित कार्यालय में “कला एवं ध्यान” विषय पर एक विशेष आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया। इस रचनात्मक सत्र का उद्देश्य प्रतिभागियों को रंगों और ध्यान के माध्यम से आत्म-अभिव्यक्ति और मानसिक शांति के उपाय सिखाना था।

प्रख्यात आर्टिस्ट सुनीधी जैन के निर्देशन में आयोजित इस वर्कशॉप में लगभग 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने बताया कि इस सत्र के माध्यम से उन्होंने अपनी भावनाओं को समझने, स्वीकारने और रचनात्मक रूप से व्यक्त करने का नया माध्यम पाया।

कार्यक्रम में वामा कैपिटल की प्रेसिडेंट आस्था बाफना समेत शिल्पा काबरा, परमजीत कौर, दिया मूलचंदानी, हरशल छाजेड़, डॉ. हर्षण चाजिल और आननिता जैसे कई विशिष्ट जनों ने सहभागिता दर्ज की।

वामा कैपिटल की यह पहल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति एक सकारात्मक संदेश देने वाली साबित हुई, जिसे प्रतिभागियों और उपस्थितजनों द्वारा खूब सराहा गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *