मंदिर हसौद धीमी रफ्तार, उड़ती धूल और टूटी सड़कें: मंदिर हसौद फ्लाईओवर पर भड़के पार्षद अनुज मिश्रा, बोले– जल्द सुधार नहीं हुआ तो फूटेगा जन आक्रोश”

Blog
Spread the love

मंदिर हसौद मुख्य चौक स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर बना क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब, धीमी गति से कार्य, धूल-प्रदूषण और जर्जर सड़कें बनीं मुसीबत

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new inमंदिर हसौद (रायपुर):
राजधानी रायपुर से सटे नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के मुख्य चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर पिछले
डेढ़-दो वर्षों से निर्माणाधीन फ्लाई ओवर/ब्रिज का कार्य अत्यधिक धीमी गति से चल रहा है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोज़ाना ट्रैफिक जाम, धूल-डस्ट, टूटी-फूटी सड़कें और बढ़ते हादसे अब आम जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं।

🚧 निर्माण अधूरा, परेशानी पूरी

फ्लाईओवर का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा है। इसका मुख्य ढांचा लगभग तैयार हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद आवागमन के लिए ब्रिज के नीचे कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं खोला गया है। स्थानीय लोग अब मजबूरी में लंबा घुमावदार और बदहाल रास्ता तय कर एक छोर से दूसरे छोर तक पहुँच रहे हैं।

🛣️ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जर्जर सड़कें और हादसे

निर्माणाधीन स्थल के दोनों ओर बनी सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। एक किलोमीटर का रास्ता तय करना युद्ध जैसी स्थिति पैदा करता है। गड्ढों और धूल से सनी सड़क पर आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन न तो ठेकेदार और न ही प्रशासन इस ओर कोई मरम्मत या रखरखाव कर रहा है।

🚛 भारी वाहनों से जाम की विकट स्थिति

यह स्थान सिर्फ मंदिर हसौद के स्थानीय निवासियों के लिए नहीं बल्कि वेस्ट बंगाल की ओर जाने वाले ट्रक, जिंदल-मोनेट-एफसीआई जैसी औद्योगिक इकाइयों के भारी वाहन, सिटी बसें, लोकल ऑटो और रायपुर-महासमुंद मार्ग की बसों के कारण अत्यधिक व्यस्त रहता है। नतीजतन यहां दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।


🗣️ पार्षद अनुज मिश्रा ने चौपाल न्यूज इन से विशेष बातचीत में जताई गहरी चिंता

नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के पार्षद एवं अधिवक्ता अनुज मिश्रा जी ने चौपाल न्यूज इन से बातचीत में कहा:

“यह फ्लाई ओवर निर्माण क्षेत्र की एक अत्यंत आवश्यक परियोजना है, लेकिन इसकी धीमी गति और अव्यवस्थित निर्माण के कारण आम जनता को गम्भीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मैंने इस विषय में रायपुर जिलाधीश एवं राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना निदेशक को पत्र भेजा है और मांग की है कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, निर्माण स्थल पर धूल और प्रदूषण की रोकथाम हो, और आवागमन के लिए ब्रिज के बीचोबीच रास्ता खोला जाए। यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो हम क्षेत्रवासियों के साथ जनआंदोलन के लिए बाध्य होंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि वह लगातार क्षेत्रवासियों के साथ संवाद में हैं और शासन-प्रशासन तक जनता की आवाज़ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


🧍‍♂️ स्थानीय जनता में आक्रोश

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रोज़ाना का आना-जाना अब सिरदर्द बन गया है। शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इसी रास्ते से गुजरते हैं, बावजूद इसके किसी प्रकार का संज्ञान या ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोग अब जिम्मेदारों की चुप्पी और लापरवाही से नाराज़ हैं।


👉 चौपाल न्यूज इन की ओर से यह मांग की जाती है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य तेज़ी से पूरा किया जाए, ब्रिज के नीचे सुरक्षित वैकल्पिक रास्ता खोला जाए और दोनों ओर की जर्जर सड़कों की तुरंत मरम्मत की जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

📞 आप भी अपनी क्षेत्रीय समस्या हमें भेज सकते हैं —9425291948 चौपाल न्यूज इन, आपकी आवाज़ का मंच।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *