किरनापार यादव ठेठवार समाज वार्षिकोत्सव

Blog
Spread the love

किरनापार यादव ठेठवार समाज वार्षिक मंचchaupalnews.in

आज बोहरही धाम पत्थर में किरनापार यादव ठेठवार समाज का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राधा कृष्ण जी की पूजा से हुई। मुख्य अतिथि सभापति राजिम महासभा श्री गुलेन्द्र यादव जी ने इस समारोह के संचालक की और कहा कि किरनापार का वार्षिक महोत्सव और जन्माष्टमी समारोह समाज के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज की रूपरेखा बहुत उत्कृष्ट और कर्मठ हैं, और राजसभा में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण है।

श्री परमानन्द यादव जी, प्रान्त अध्यक्ष युवा महासभा महासभा राजिम, ने समाज की एकता की दिशा में सकारात्मक विचार साझा किये। वहीं, श्री नरोत्तम यादव जी, प्रांतीय महासभा राजिम, ने समाज की सोसायटी पर अपनी बात रखी।

श्रीमति ललिता यादव जी, प्रान्त अध्यक्ष महिला महासभा राजिम, ने महिला समाज में हल्दी की भूमिका पर जोर दिया, और बताया कि हमारी बहनें आज हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। श्री संतोष यादव जी, अध्यक्ष रायपुर राज, ने किरानापार की एकजुटता के संचालक के रूप में कहा कि यह छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पारों में से एक है।

आज के आयोजन में श्री मनीराम यादव जी (महा सचिव रायपुर राज), श्री शोभाराम यादव जी (कोषाध्यक्ष रायपुर महानगर इकाई), श्री हरिराम यादव जी (अध्यक्ष रायपुर महानगर इकाई), श्री रामजीवन यादव जी (संरक्षक रायपुर राज), श्री बसंत यादव जी (प्रचार प्रसार मंत्री सभा राजिम), श्री महेश यादव जी (युवा सभापति सभापति रायपुर राज), श्री महेसरी यादव जी (अध्यक्ष महिला सभापति राज), माता केशरी यादव जी (महा सचिव महिला सभापति राम राज), दिगानंदानी (कोष प्रधान सभापति राम राज) (रायपुर राज) सहित कई अन्य सचिवालय अतिथि उपस्थित रहे।

किरणपार के अध्यक्ष श्री कुलेश्वर यादव जी ने सभी का स्वागत करते हुए चंदन गुलाल, बेचा और गमछा दिया। विश्विद्यालय के उद्बोधन के बाद सभी का सम्मान मोमेंटो जारी किया गया। श्री कुलेश्वर यादव जी ने सभी की भागीदारी का परिचय दिया।

इस आयोजन में समाज की विभिन्न रूपरेखाओं पर भी चर्चा की गई, समाज के विकास और एकता के लिए अपने-अपने विचार साझा किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *