
रायपुर: बीजापुर के पुतकेल में हुए माओवादी हमले में घायल हुए दो बहादुर जवानों से आज उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने जवानों के इलाज की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित डॉक्टरों तथा अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इलाज में किसी प्रकार की कमी न हो।
http://chaupaउपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने जवानों का कुशलक्षेम पूछा, उनसे बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इन जवानों के शौर्य और साहस के कारण नक्सल मोर्चे पर राज्य को लगातार सफलता मिल रही है।
उपमुख्यमंत्री ने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के लिए पूरी तरह दृढ़संकल्पित है। उन्होंने जवानों के बलिदान और समर्पण को याद करते हुए कहा कि उनके साहस ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
यह घटना प्रदेश में सुरक्षा बलों की लगातार साहसिक कोशिशों का प्रतीक बनी हुई है।