किरन देव सिंह को दूसरी बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Blog
Spread the love

रायपुर, छत्तीसगढ़: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने किरण देव सिंह को लगातार दूसरी बार छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने की। किरण देव सिंह ने हाल ही में अपने कार्यकाल का एक साल पूरा किया है, और उनके नेतृत्व में पार्टी ने संगठन के सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया।

बीजेपी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश में आगामी नगरी निकाय चुनाव के मद्देनज़र सौंपी है, ताकि पार्टी का संगठन मजबूत बना रहे और किसी तरह का बदलाव न हो। पार्टी इस बार आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले किरण देव को पुनः अध्यक्ष बनाए रखकर यह संदेश भी देना चाहती है कि उसने आदिवासी समुदाय को नेतृत्व का मौका दिया है।

किरन देव ने इस अवसर पर कहा, “बस्तर के एक छोटे से कार्यकर्ता को इतना बड़ा पद दुबारा देने के लिए मैं पार्टी का आभारी हूं।” वे पहले 2009 में जगदलपुर के महापौर रहे थे, 2022 में प्रदेश महामंत्री बने, और 2023 में जगदलपुर सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे।

इस नियुक्ति के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।Chaupalnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *