छत्तीसगढ़: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिरगांव, अवधपुरी और उरकुरा में नगरवासियों ने हर्षोउल्लास के साथ समारोह का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जय नारायण ठाकुर जी उपस्थित रहे, जिन्होंने गांधी टोपी पहनकर सम्मान प्राप्त किया।


मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की और देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।इस पावन अवसर पर कई गणमान्य नागरिकों का योगदान रहा, जिनमें मनोज सिंह, अत्रे जी, शर्मा जी, तिवारी जी, मनीष सिंह जी, दिनेश मल जी, वर्मा जी, भावेश जी, मृत्युंजय कुमार जी,दुबे जी,सोनू तिवारी जी, शिवम, हिमांशु जी सहित अन्य माताएं, बहनें और नन्हे-मुन्ने बच्चे भी इस आयोजन का हिस्सा बने।समारोह का संचालन और रिपोर्टिंग चौपाल न्यूज इन के प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव ने की, जिन्होंने इस कार्यक्रम की पूरी कवरेज दी और जनहित में इसकी जानकारी साझा की।