नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Blog
Spread the love

नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
📍 चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ – मंदिर हसौद संवाददाता विशेष रिपोर्ट

मंदिर हसौद:http://Chaupal new in
आज 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारीगण, कर्मचारियों एवं नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।

🔹 कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोपाल चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश यादव, पार्षद राकेश मिश्रा, भूषण बघेल, पितांबर जोशी, सुरेश यादव तथा नगर पालिका अधिकारी, उप अभियंता और अन्य कर्मचारी शामिल हुए।

🌱 सभी ने मिलकर नगर के विभिन्न स्थलों पर फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया एवं पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
🌿 यह कार्यक्रम जन-जागरूकता एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति समर्पण का प्रतीक बना।

🗣️ वक्ताओं ने कहा कि —
“हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति सजग रहना चाहिए। वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं, यह एक सतत अभियान है। अगर हम हर साल एक पौधा लगाएं और उसे जीवित रखें, तो आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण दे सकते हैं।”

💚 “पेड़ लगाएं, जीवन बचाएं – हरियाली ही हमारी असली पूंजी है।”

📣 चलिए, हम सब मिलकर हरित और स्वच्छ भारत की दिशा में एक और मजबूत कदम आगे बढ़ाएं।


🟩 #विश्व_पर्यावरण_दिवस
🟩 #वृक्षारोपण_अभियान
🟩 #नगर_पालिका_मंदिर_हसौद
🟩 #चौपाल_न्यूज_इन_रायपुर_छत्तीसगढ़

✍️ रिपोर्ट – सुरेन्द्र यादव
मुख्य संपादक
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़http://Chaupalnews.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *