
विश्व पर्यावरण दिवस पर मंदिर हसौद के शासकीय विद्यालय में वृक्षारोपण
शाला प्रबंधन समिति ने लिया हरियाली और संरक्षण का संकल्प
📍 चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ मंदिर हसौद, रायपुर | 5 जून 2025http://Chaupal new in
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय मातृ सदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदिर हसौद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायक आयोजन का नेतृत्व शाला प्रबंधन समिति द्वारा किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
🟢 शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा
🟢 विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रेमशीला एक्का
🟢 छाया अध्यक्ष श्री संदीप जोशी
🟢 समाजसेवी श्री रामजी वर्मा
🟢 व्याख्याता श्री एस. के. वर्मा
🟢 विधायक प्रतिनिधि श्री अर्जुन सिन्हा
🟢 जनप्रतिनिधि श्री बलवंत यादव
🟢 समाजसेवी श्रीमती मीना यादव
साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण ने भी अपनी भागीदारी निभाई।
🎋 वृक्षारोपण करते हुए वक्ताओं ने जलवायु संतुलन, प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और भावी पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।
“एक पेड़, एक जीवन” जैसे नारों के साथ वातावरण को हरित बनाने का संदेश दिया गया।
🌿 पर्यावरण दिवस का यह आयोजन न केवल वृक्षारोपण तक सीमित रहा, बल्कि यह सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की एक प्रेरणादायी पहल भी सिद्ध हुई।

🖋️ रिपोर्ट:
सुरेन्द्र यादव
प्रधान संपादक — चौपाल न्यूज इन, रायपुर (छ.ग.)http://Chaupalnews.in