


चौपाल न्यूज रायपुर आरंग में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
आज आरंग विधानसभा क्षेत्र के मंदिर हसौद और समोदा में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री और सांसद माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। इस अवसर पर मंदिर हसौद नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्री संदीप जोशी, आरंग नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ संदीप जैन और समोदा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्री छोटेलाल सोनकर समेत पार्टी के सभी पार्षद प्रत्याशी भी उपस्थित थे।


सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे पार्टी के प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश और संकल्प से यह स्पष्ट है कि नगर पालिका चुनाव में विकास और सुशासन का सूरज फिर से चमकेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत को साकार करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से समर्पित हैं।



इस सम्मेलन में विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब जी, ग्रामीण अध्यक्ष श्री श्याम नारंग जी, पूर्व विधायक श्री नवीन मार्कण्डेय जी, मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल वर्मा जी, श्री ओम प्रकाश देवांगन जी, श्री कृष्णा वर्मा जी समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


कार्यकर्ताओं के उत्साह से यह स्पष्ट है कि आने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा को जनता का अपार समर्थन मिलेगा और विजयश्री भाजपा के साथ होगी।