यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज का वार्षिक महाधिवेशन एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह 13 अप्रैल को रायपुर में

Blog
Spread the love

| जय श्री कृष्णा || जय माधव ||

रायपुर | चौपाल न्यूज इनhttp://Chaupal new in

यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज द्वारा आगामी 13 अप्रैल 2025, रविवार को समाज का वार्षिक महाधिवेशन एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राजमुख्यालय भवन, महादेव घाट, रायपुरा, रायपुर (छ.ग.) में प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के संगठनात्मक सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना है, जिन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था में समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए नई पहचान बनाई है।

कार्यक्रम के दो सत्रों में होगा आयोजन:

प्रथम सत्र (सुबह 10:00 बजे से):

मुख्य अतिथि:

  • माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, पूर्व मंत्री एवं सांसद, रायपुर लोकसभा

अध्यक्षता:

  • माननीय श्री संतोष यदु जी, अध्यक्ष, यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज

विशिष्ट अतिथि:

  • माननीय श्री द्वारिकाधीश यादव जी, विधायक, खल्लारी विधानसभा
  • माननीय श्री मधुसूदन यादव जी, महापौर, नगर पालिका निगम, राजनांदगांव
  • माननीय श्री संदीप यादव जी, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, रायपुर
  • माननीय श्री परमानंद यादव जी, प्रांतीय अध्यक्ष, यादव (ठेठवार) समाज महासभा (राजिम)

द्वितीय सत्र:

मुख्य अतिथि:

  • माननीय श्री राजेश मुणत जी, विधायक, रायपुर पश्चिम विधानसभा

अध्यक्षता:

  • माननीय श्री गुलेन्द्र यादव जी, प्रांताध्यक्ष, यादव (ठेठवार) समाज महासभा (राजिम)

विशिष्ट अतिथि:

  • माननीय श्री गजेन्द्र यादव जी, विधायक, दुर्ग शहर विधानसभा
  • माननीया श्रीमती मीनल चौबे जी, महापौर, नगर निगम, रायपुर
  • माननीय श्री महेन्द्र औसर जी
  • माननीया श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव जी, पूर्व अध्यक्ष, जोन क्र. 6, रायपुर न.नि.
  • माननीया श्रीमती ललिता यदु जी, महिला कोषाध्यक्ष, यादव (ठेठवार) समाज महासभा (राजिम)

समाज की ओर से अपील:

समाज के अध्यक्ष श्री संतोष यदु, महासचिव श्री मनीराम यादव, कोषाध्यक्ष श्री शोभाराम यादव एवं समाज के समस्त पदाधिकारीगणों की ओर से समस्त समाजजनों, वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति, युवा वर्ग और अतिथिगणों को इस गरिमामयी आयोजन में सादर आमंत्रित किया गया है।

यह आयोजन समाज की एकजुटता, लोकतांत्रिक चेतना और पारिवारिक सद्भाव को सशक्त करने की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है।

सम्पर्क हेतु:

  • श्री संतोष यदु (अध्यक्ष) – 9977896842
  • श्री मनीराम यादव (महासचिव) – 8839776611
  • श्री शोभाराम यादव (कोषाध्यक्ष) – 9754404705

चौपाल न्यूज इन| रायपुर

जहाँ प्रतिनिधि बनते हैं प्रेरणा – वहाँ से जुड़ा है चौपाल न्यूज इन”

प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव चौपाल न्यूज इन Chaupalnews.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *