आरंग में मासिक कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद, पर्यावरण दिवस पर दिया हरियाली का संदेश

Blog
Spread the love

आरंग में मासिक कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ आरंग




📌 आरंग में मासिक कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया, पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण

📍स्थान: राजीव भवन, आरंग
🗓️ दिनांक: 5 जून 2025
📰 चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ | आरंग संवाददाता

हर माह की 5 तारीख को आयोजित होने वाला मासिक ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आज राजीव भवन आरंग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन की विशेष बात यह रही कि डॉ. डहरिया ने मंचीय वक्तव्य न देकर सीधे कार्यकर्ताओं से संवाद किया और जमीनी मुद्दों को सुना।

बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने, जनसेवा को प्राथमिकता देने तथा पार्टी के सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए आगामी रणनीतियों पर चर्चा की।
कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और विचारों की सराहना करते हुए डॉ. डहरिया ने कहा कि “कार्यकर्ता ही कांग्रेस की असली ताकत हैं।”

🌿 पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

कार्यक्रम के उपरांत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपस्थित जनों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली।


🌟 सम्मेलन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • डॉ. शिवकुमार डहरिया – पूर्व कैबिनेट मंत्री
  • कोमल साहू – अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग
  • चंद्रशेखर चंद्राकर – पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष
  • मंगलमूर्ति अग्रवाल, कृष्णकुमार चंद्राकर – वरिष्ठ कांग्रेस नेता
  • गोपाल चतुर्वेदी – अध्यक्ष, नगर पालिका मंदिरहसौद
  • सजल चंद्राकर – जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस (ग्रामीण)
  • खिलेश देवांगन – पूर्व जनपद अध्यक्ष
  • दिनेश ठाकुर – पूर्व जनपद अध्यक्ष
  • ओमप्रकाश यादव – उपाध्यक्ष, नगर पालिका आरंग
  • रेखराम पात्रे – प्रदेश सचिव, कांग्रेस पार्टी
  • महिला प्रतिनिधि: केसरी मोहन साहू, भारती देवांगन, राजेश्वरी साहू
  • पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष नंदू साहू

👥 अन्य प्रमुख पार्षद एवं कार्यकर्ता:

समीर गोरी, खिलावन निषाद, गौरी देवांगन, हेमराज बंजारे, अनुज मिश्रा, अवधेश मिश्रा, भूषण बघेल, पितांबर जोशी विनोद पटेल बंटी मिश्रा उपेन्द्र साहू, मंजू चंद्राकर, भूमिका ध्रुव, रामकृत साहू, धन्ना साहू, चम्मन कोशले, पिन्टू निर्मलकर, नेहरू डाण्डे, भरत लोधी, गणेश बांधे, जय डहरिया, गुरूचरण मिरी, अजीत कोशले, शोभित साहू, आर्यन जोशी विनीत पाण्डेय, देवेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे।


चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ आरंग http://Chaupal new in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *