रायपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत सरगुजा जिले में 1080 प्रधानमंत्री आवासों में वृक्षारोपण

Blog
Spread the love

रायपुर : चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

हितग्राहियों के घरों में लगाए गए आम, अमरूद, मुनगा जैसे फलदार पौधे

रायपुर, 5 जून 2025

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान की प्रभावशाली शुरुआत की गई। राज्य शासन के निर्देशानुसार संचालित इस अभियान के अंतर्गत आज जिले के 1080 प्रधानमंत्री आवासों में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ। 

अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अपने आवास के परिसर में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के मार्गदर्शन में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अभियान के क्रियान्वयन हेतु विशेष निर्देश जारी किए गए थे।

जारी निर्देश के अनुसार, जिले में पदस्थ 54 तकनीकी सहायकों द्वारा प्रत्येक को 20-20 हितग्राहियों के यहां पौधरोपण कार्य कराया गया। इस अभियान में उद्यान विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके माध्यम से आम, अमरूद, मुनगा, कटहल, सीताफल और कदम जैसे उपयोगी और फलदार पौधे निःशुल्क वितरित किए गए।

हितग्राहियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक अपने-अपने आवासों में पौधरोपण किया और उन्हें नियमित रूप से संरक्षित व पोषित करने का संकल्प लिया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक सराहनीय पहल मानी जा रही है, जिससे न केवल आवासीय क्षेत्र हरित होंगे, बल्कि दीर्घकालीन रूप से जलवायु सुधार और खाद्य सुरक्षा में भी योगदान मिलेगा। आगामी माह में सरगुजा जिले के सभी निर्माणाधीन एवं पूर्ण प्रधानमंत्री आवासों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *