रायपुर, छत्तीसगढ़: चितवन वृद्धाश्रम में 75वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रितेश जिंदल जी ने वृद्धाश्रम में उपस्थित बुजुर्गों की गरिमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।
समारोह में श्री चन्द्रपाल धनगरजी, श्री सतनाम सिंह पनाग जी सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अग्रवाल परिवार की सराहना की और आश्रम की बेहतरीन व्यवस्था और सूक्ष्म प्रबंधन के लिए संचालक मंडल की प्रशंसा की। साथ ही, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों द्वारा देशभक्ति गीत, स्पीच और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जो आयोजन में चार चांद लगा रहे थे। मंच संचालन की जिम्मेदारी सुमन दीवान जी ने संभाली, जिनके साथ विशेष अतिथि के रूप में केदार धनगर जी, राज गायकवाड़ जी, बिन्नी तिवारी, स्वेता पांडेय, मंजु साहू, चन्द्र प्रकाश सोनी, हितेश दीवान, तेज साहू, रूची देवांगन और अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन संचालक प्रशांत पांडेय जी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
गणतंत्र दिवस का यह समारोह वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए एक यादगार अवसर बन गया, जहाँ न केवल देशभक्ति का उत्सव मनाया गया, बल्कि उनके जीवन की गरिमा और योगदान को भी सम्मानित किया गया।chaupalnews.in