
चोपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढhttp://Chaupal new in
रायपुर, 7 जून 2025 – छत्तीसगढ़ के महान जनकवि और लोकगीतकार लक्ष्मण मस्तुरिया जी की जयंती के अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब में ‘पुरखा के सुरता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख साहित्यकार, कलाकार, पत्रकार, जनप्रतिनिधि और संस्कृति प्रेमियों ने भाग लिया और मस्तुरिया जी के योगदान को याद किया।
📚 ‘सर्वहारा पथ’ पत्रिका का विमोचन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने ‘सर्वहारा पथ’ पत्रिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा, “स्व. लक्ष्मण मस्तुरिया जी के गीतों में छत्तीसगढ़ की आत्मा बसती है। उनके लोकगीतों ने जनचेतना को जागृत किया है।” चोपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupalnews.in
🎶 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकगीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने मस्तुरिया जी की रचनाओं को प्रस्तुत कर उनके प्रति श्रद्धा अर्पित की।
📝 चौपाल न्यूज़ इन रायपुर का विशेष योगदान
चौपाल न्यूज़ इन रायपुर, छत्तीसगढ़ ने इस अवसर पर जनकवि लक्ष्मण मस्तुरिया जी के जीवन परिचय और उनके साहित्यिक योगदान पर विशेष संदेश प्रस्तुत किया। उनकी कविताओं के माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का प्रयास किया गया।
🌐 सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी, साहित्य विभाग, कलाकार, पत्रकार और जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मस्तुरिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके योगदान को याद करते हुए कई पोस्ट साझा किए गए।
📺 कार्यक्रम की झलकियाँ
इस आयोजन की प्रमुख झलकियाँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ निम्नलिखित वीडियो में देखी जा सकती हैं:
जनकवि लक्ष्मण मस्तुरिया जयंती कार्यक्रम