
नारी फ़ैशन एंड लाइफस्टाइल एक बार फिर लौटा धमाकेदार अंदाज़ में
श्रुति जैन द्वारा दो दिवसीय भव्य एक्सिबिशन का आयोजन
7 व 8 जून को कलर्स मॉल, पचपेड़ी नाका में मिलेगा शानदार कलेक्शन का अनुभव
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़।http://Chaupal new in
महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए नारी फ़ैशन एंड लाइफस्टाइल एक बार फिर लेकर आया है अपने शानदार और आकर्षक कलेक्शन के साथ दो दिवसीय भव्य एक्सिबिशन, जिसका आयोजन 7 और 8 जून को कलर्स मॉल, पचपेड़ी नाका रायपुर में किया जा रहा है। आयोजन की संयोजिका श्रुति जैन हैं।
इस एक्सिबिशन में एक से बढ़कर एक शानदार स्टॉल्स देखने को मिलेंगे, जिनमें शामिल हैं:
सजावट के सामान, नेल आर्ट, होम मेड आइटम्स, मोमबत्तियां, गिफ्ट हमपर्स, कुर्तियां, डिज़ाइनर व कोलकाता स्पेशल साड़ियां, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस, ज्वेलरी, फुटवेयर, कॉस्मेटिक्स, होम मेड फूड प्रोडक्ट्स, भगवान के पोशाक व बंदनवार सहित और भी बहुत कुछ।
विशेष आकर्षण:
- ₹2000 तक की खरीदारी पर लकी ड्रा के जरिए चांदी का सिक्का जीतने का मौका
- 10 या उससे अधिक की महिला समूह को विशेष सम्मान भी दिया जाएगा
रायपुरवासियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जहां फ़ैशन, कला और स्टाइल का संगम एक ही छत के नीचे देखने को मिलेगा। तो आइए और इस बेहतरीन आयोजन का हिस्सा बनें – कलर्स मॉल, पचपेड़ी नाका पर 7 और 8 जून को।