
जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल जोन XI द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह पुरस्कार रात्रि और शपथ समारोह का मिश्रण है, जिसमें जेसीएफएम शिल्पा काबरा (2024 की अध्यक्ष) और जेसी आस्था बाफना (2025 की निर्वाचित अध्यक्ष) अपने नए कर्तव्यों की शपथ लेंगी। साथ ही, एलजीबी और नए सदस्य भी शपथ लेंगे। यह समारोह समाज सेवा और सामूहिक उत्सव का बेहतरीन उदाहरण होगा। साथ ही jCI सामाजिक संगठन को सम्मानित करेगे यह आयोजन 22 दिसंबर, रविवार को शाम 6:00 बजे होगा, और इसका स्थान है मैस ऑडिटोरियम, समता कॉलोनी, रायपुर। कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रमुख व्यक्ति शामिल होंगे: अध्यक्ष: जेएफएम शिल्पा काबरा अध्यक्ष संयोजक: जेसीएलएसएन रूपाली दुबे निर्वाचित अध्यक्ष 2025: जेसी आस्था बाफना अध्यक्ष प्रभारी: जेसीएलएसएन आंचल पंजवानी यह समारोह जेसीआई के नए नेतृत्व को सम्मानित करने और आगामी साल के लिए कार्यों की शुरुआत को मनाने का महत्वपूर्ण अवसर होगा।http://Chaupalnews.in