
पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश यादव जी ने आज मंदिर हसौद गांधीग्राम में आयोजित परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 268वीं जयंती समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी का स्मरण करते हुए शेतखाम में पालो चढ़ाया और नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
समारोह में श्री जलामुद्दीन बाबा जी, प्रकाश बघेल जी, कमेलश भारती जी, हेमराज बंजारे जी, सुरेश बंजारे जी, लक्ष्मी नारायण चेलक, सुंदर बंजारे, हेमंत चेलक, बबला चेलक सहित कई प्रमुख सामाजिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और नगरवासी उपस्थित थे।

