

बुर्जुगों की चौपाल” समाजसेवी युवा संस्था का 9वां स्थापना दिवस और चौपाल न्यूज (www.Chaupalnews.in) का भव्य शुभारंभ पूर्व मंत्री और सांसद माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी के करकमलों से हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर बच्चों और कवियों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
बृजमोहन अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में बुजुर्गों का सम्मान करना और उनके साथ समय बिताना हमारे कर्तव्य और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बताया। उनका आशीर्वाद हमें जीवन के हर पहलू में सफलता और शांति प्रदान करता है।
समारोह में समाज सेवा, शिक्षा, और अन्य क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों और संगठनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चियों ने अद्भुत भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसे आयोजन पीढ़ियों के बीच की दूरी को कम करने और सामाजिक समरसता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में चौपाल साथपक, प्रशांत पाण्डेय जी, डॉक्टर आरती उपाध्याय जी, आलोक शर्मा जी, सुरेन्द्र यादव जी (मीडिया चेयरमैन), कान्हा ठाकुर, लोहटी जी,डॉक्टर शैलेश जी, लीला साहू जी, मीना साहू जी, बिन्नी तिवारी जी, मंजू साहू जी, दुर्गेश नंदनी जी, तेजस्विता जी, निक्की जी, सोनी जी, प्रियंका जी, अंजली जी और नेहा पटनायक जी सहित अन्य विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे।



www.Chaupalnews.in