
बुर्जुगों की चौपाल सामाजिक युवा संस्था” की 9वीं वर्षगांठ और चौपाल न्यूज के भव्य शुभारंभ के मौके पर रायपुर दक्षिण के पूर्व सांसद और विधायक सुनील सोनी जी ने आज की परिस्थितियों पर प्रकाश डाला और बुजुर्गों के आशीर्वाद के महत्व को बताया। इस अवसर पर समाज सेवक संस्था के प्रमुख सलाहकार रविन्द्र सिंह जी, वर्णिका शर्मा जी उपस्थिति रही , संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय जी, नारी चौपाल अध्यक्ष डॉ. आरती उपाध्याय जी, युवा चौपाल अध्यक्ष आलोक शर्मा जी ने भी आज की युवा पीढ़ी को बुजुर्गों के सम्मान का संदेश दिया।चौपाल परिवार और समाजसेवी संगठन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हुए। बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी का मन मोह गया। कवियों ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से अपनी आवाज़ उठाई। इस समारोह में मीना साहू जी, लीला साहू जी, तेजस्विता शिफा आली जी, बिन्नी तिवारी, मंजू साहू प्रियंका उपाध्यक्ष, गौरव दुबे, कान्हा ठाकुर, चन्द प्रकाश सोनी जी, वैभव जी, लोहटी जी, अंजलि जी, दुर्गेश नंदनी जी सहित रायपुर छत्तीसगढ़ के समाजसेवी संगठन उपस्थिति रहा
chaupalnews.in

Chaupal news.in चौपालन्यूज इन के शुभारभ के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
