रायपुर, 29 अप्रैल 2025 | चौपाल न्यूज छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2025 की समय-सारणी जारी कर दी है। यह परीक्षा नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
जारी जानकारी के अनुसार, प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 2 जून 2025 से 20 जून 2025 तक एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 3 जून 2025 से 18 जून 2025 तक संपन्न होंगी। परीक्षा का समय प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है।
परीक्षा की विस्तृत समय-सारणी मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे समय-सारणी का ध्यानपूर्वक अवलोकन कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सभी प्रमुख समाचार पत्रों से अनुरोध किया है कि इस सूचना को छात्रहित में निःशुल्क प्रकाशित किया जाए।
