
“बुजुर्गों की चौपाल सामाजिक युवा संस्था” की 9वीं वर्षगांठ और चौपाल न्यूज़ इन Chaupal News.in के भव्य शुभारंभ के मौके पर चौपाल परिवार के संरक्षकमार्गदर्शक आदरणीय समाज सेवक रविन्द्र सिंह जी और समाज सेविका वर्णिका जी ने संस्था की सराहना की और इसके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उनके शब्दों ने सभी को प्रेरित किया और संस्था के उद्देश्यों को और भी सशक्त बनाने की दिशा में एक नया उत्साह भरा।

