

बिरगांव चौपाल न्यूज इन रामायण मेला मैदान, वार्ड क्र. 14, ई.एस.आई.सी. हॉस्पिटल के पास, स्कूल चौक, नगर रावांभाठा, रायपुर। में
मानस महोत्सव का 25वां वर्ष: 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक भव्य राम कथा श्रवण मानस महोत्सव का 25वां वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक भव्य राम कथा का आयोजन किया गया। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन के लिए मानस परिवार को बधाई दी गई और कार्यक्रम की सराहना की गई।
मुख्य अतिथि मोती साहू जी, विधायक रायपुर ग्रामीण ने भगवान श्री राम जी की पूजा कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही, उन्होंने अंग्रेजी नववर्ष की भी शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे समस्त जनप्रतिनिधि और नगरवासी भी मानस रस का पान करते हुए इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने।