
श्री शंकरा सीनियर सेकंडरी स्कूल, उरकुरा बिरगांव रायपुर में आयोजित वार्षिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोती साहू जी और विशिष्ट अतिथि महापौर श्री नन्द लाल देवांगन जी उपस्थित रहे। विधायक साहू जी ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए उसकी सफलता की कामना की। महापौर देवांगन जी ने शाला परिवार से अपनी लंबे समय से जुड़ी यात्रा का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच पर लाना था। इस दौरान विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए और उन्हें उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, खेल-कूद, स्वास्थ्य और मनोरंजन से जुड़े विभिन्न आयोजन भी हुए। इस सफल आयोजन का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और शाला परिवार के समर्पण और मेहनत को जाता है।
