
“आतंकवाद को जड़ से मिटाओ, दोषियों को दो फांसी” — इकराम अहमद
चौपाल न्यूज़ | रायपुर, छत्तीसगढ़http://Chaupal new in
रायपुर (बिरगांव): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी के विरोध में बिरगांव के मुस्लिम समाज ने बुधवार की शाम को एक मौन कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को नमन किया और आतंकवाद के खिलाफ बुलंद आवाज उठाई।
यह सभा आडवानी स्कूल के सामने, महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास आयोजित की गई — जहां शांति, एकता और अहिंसा का जीवंत प्रतीक गांधी जी की प्रतिमा के साए में, समाज ने आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का संकल्प लिया।

इकराम अहमद ने दिया कड़ा संदेश
कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम बिरगांव के पार्षद सभापति और समाजसेवक श्री इकराम अहमद ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा:
“हम आतंकवाद की घोर निंदा करते हैं। यह देश सहन नहीं करेगा कि हमारे जवान और निर्दोष नागरिक यूँ ही शहीद होते रहें। सरकार आतंकवादी संगठनों को जड़ से खत्म करे और दोषियों को फांसी पर लटकाए। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी शहीदों के लिए।”
गांधी प्रतिमा के साये में अमन का संदेश
जलती हुई मोमबत्तियों की कतारें, मौन में भी गूंजते जज़्बात, और गांधी जी की प्रतिमा के पास खड़े लोग — यह दृश्य खुद बयां कर रहा था कि भारत आतंक से डरने वाला नहीं, बल्कि उसे मिटाने वाला देश है।
समाज की एकजुट पुकार:
- “हम शांति चाहते हैं, लेकिन आतंक के खिलाफ सख्त कदम जरूरी है।”
- “अब और नहीं — आतंक को जवाब चाहिए, वो भी फांसी से।”
रिपोर्ट: चौपाल न्यूज़ इन | रायपुर, छत्तीसगढ़