भव्य शोभायात्रा एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोहग्राम – नरदहा (बाजार चौक), रायपुर (छ.ग.)

Blog
Spread the love




चौपाल न्यूज, रायपुर (छत्तीसगढ़)
भव्य शोभायात्रा एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह
ग्राम – नरदहा (बाजार चौक), रायपुर (छ.ग.)

सादर आमंत्रण

मान्यवर,
सादर सूचित किया जाता है कि श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम सभा मध्यव एवं नवयुवक बजरंग युवा समिति, बाजार चौक नरदहा के सौजन्य से एक भव्य शोभायात्रा एवं श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है।

आपसे अनुरोध है कि आप अपने परिवार सहित इस पुण्य अवसर पर सादर पधारें,
श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करें
एवं महाभण्डारे का लाभ उठाकर पुण्य के भागी बनें।

कार्यक्रम विवरण:
तिथि: 12 अप्रैल 2025, शनिवार
स्थान: ग्राम – नरदहा (बाजार चौक), रायपुर (छत्तीसगढ़)
आयोजन:

  • प्राण प्रतिष्ठा समारोह
  • भव्य शोभायात्रा
  • महाभण्डारा

कार्यक्रम की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनिल टंडन ने दी।

आयोजक:
नवयुवक बजरंग युवा समिति, बाजार चौक, नरदहा

अध्यक्ष: पोषण साहू
कोषाध्यक्ष: पप्पू वर्मा
सदस्यगण: जीतू वर्मा, जय वर्मा, राजू वर्मा, विजय वर्मा, गांधी वर्मा, अज्जु वर्मा, हेमू यदु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *