श्रद्धालुओं में उत्साह, शासन की पहल की सराहना – तीर्थयात्रा योजना बनी बुजुर्गों के लिए सौगात

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

चौपाल न्यूज | रायपुर, छत्तीसगढ़
श्रद्धालुओं में उत्साह, शासन की पहल की सराहना – तीर्थयात्रा योजना बनी बुजुर्गों के लिए सौगात

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं के एक नए जत्थे को आज रवाना किया गया। इस अवसर पर उत्साह, भक्ति और आभार का माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की इस पहल को बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने सराहा और इसे उनके लिए वरदान बताया।

मुख्यमंत्री की सराहना, श्रद्धालुओं ने बताया श्रवण कुमार

तीर्थयात्रा पर जाने वाले 75 वर्षीय श्री राजकुमार अग्रवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बुजुर्गों के लिए आज के श्रवण कुमार हैं। इस योजना ने हमें एक बार फिर भगवान के दरबार तक पहुंचने का अवसर दिया है।” वहीं, उदयपुर से आई श्रीमती अनिता देवी ने महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन की खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि शासन हमें इतनी सुविधा के साथ दर्शन का मौका देगा।”

निःशुल्क सुविधाएं, सहज यात्रा – शासन की जिम्मेदारी निभाई

छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान भोजन, आवास, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह पहल न केवल आध्यात्मिक संतोष देती है, बल्कि बुजुर्गों के जीवन में मानसिक और भावनात्मक सुकून भी भरती है।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ भव्य आयोजन

श्रद्धालुओं को रवाना करने के इस कार्यक्रम में विधायक श्री भुलन सिंह मरावी, नगर निगम अम्बिकापुर की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। सभी ने इस पुनीत कार्य में शासन के योगदान की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *