
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ Chaupalnews.inछत्तीसगढ़ देशहा यादव समाज के पुनः 5वीं बार प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित शोभा राम यादव जी, समाज और राजनीतिक दलों से मिली बधाई”
विस्तार:
रायपुर, छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ देशहा यादव समाज के लिए एक अहम दिन साबित हुआ जब शोभा राम यादव जी को पांचवीं बार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित नियुक्त किया गया। यह उनकी समाज में बढ़ती प्रतिष्ठा और नेतृत्व की क्षमता का प्रतीक है।
शोभा राम यादव जी पूर्व में भाजपा के मंदिर हसौद विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके हैं, जो उनके राजनीतिक अनुभव और सक्रियता को दर्शाता है। उनके पुनः अध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व में समाज की समृद्धि और उन्नति की कामना की।
इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने भी शोभा राम यादव जी को शुभकामनाएँ दीं और उनके प्रयासों की सराहना की। यादव जी के नेतृत्व में देशहा यादव समाज को आगे बढ़ने की नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव ने भी बधाई दी चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़