महाप्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा
माता कौशिल्या धाम से नगर भ्रमण तक उमड़ा जनसैलाब

चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ — http://Chaupal new inविशेष रिपोर्ट | चंद्रखुरी
🚩 जय जगन्नाथ महाप्रभु 🚩
🌹 जय मां कौशिल्या 🌹
चंद्रखुरी में निकली महाप्रभु जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा
🌼 माता कौशिल्या मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण तक गूंजे जयघोष
🌟 हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ नगरवासियों ने लिया भाग
चंद्रखुरी में आज धर्म और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा माता कौशिल्या मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण हेतु निकाली गई। पूरे नगर में “जय जगन्नाथ”, “हरि बोल” के उद्घोष गूंज उठे और वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस भव्य धार्मिक आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रतीक दाऊ जी, पार्षद नरेश चेलक जी, पुरोहित श्री गणेश चौबे जी, दुलार धीवर, रामजी साहू, लक्ष्मण साहू, शुभम वर्मा, सागर वर्मा, अमित देवांगन, विकास वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं युवा साथीजन शामिल हुए।
नगरवासियों ने पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ इस रथ यात्रा का स्वागत किया। नगर की गलियां पुष्प वर्षा से सजी रहीं और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिरस में डूब गया।
👉 “सामाजिक कार्यकर्ता— 🙏🏻 कुबेर वर्मा, चंद्रखुरी 🙏🏻
📍 यह समाचार चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रस्तुत