ग्राम रसनी में उद बिलाव का आतंक
घर में घुसकर महिला को डराया, बेहोश हुई महिला
6 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने काबू पाया
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ | आरंग – ग्राम रसनी से विशेष रिपोर्ट
🗓️ दिनांक: 29 जून 2025
🔸 आरंग विकासखंड के अंतर्गत ग्राम रसनी में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जंगली ऊद बिलाव अचानक गांव के विकास चंद्राकर के घर में घुस आया। घर के अंदर कमरे में मौजूद एक महिला ने जैसे ही उसे देखा, वह डर के मारे बेहोश हो गई। परिवार के अन्य सदस्य भी घबरा गए और किसी तरह बाहर निकलकर ग्रामीणों को बुलाया।

🔸 सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जानवर को पकड़ने के लिए विभाग को लगभग 6 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर ऊद बिलाव को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।
🐾 गांव में चार और ऊद बिलाव – लोगों में डर का माहौल
ग्रामीणों के अनुसार गांव में ऐसे चार और ऊद बिलाव देखे गए हैं, जो तालाबों और खेतों में मछलियों का शिकार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ये जानवर रात में कब्र खोदकर शव को नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं और उनकी आंखें रात में चमकती हैं, जिससे लोग और ज्यादा भयभीत हैं।


🔹 ये ऊद बिलाव पीपल और आम के पेड़ों पर बसेरा करते हैं और बारिश के मौसम में अधिक सक्रिय हो जाते हैं।
🛑 वन विभाग की अपील: सावधान रहें, सतर्कता बरतें
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि:
- रात में अकेले बाहर न निकलें
- ऊद बिलाव दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें
- बच्चों व बुजुर्गों को विशेष रूप से सतर्क रखा जाए
🔔 ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में वन्य जीवों की निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता करने की मांग की है।
📸 चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ के विशेष
📍 स्थानीय समाचार के लिए जुड़े रहिए – चौपाल न्यूज इन के साथ