मंदिर हसौद नगर पालिका में पटेल समाज ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मां सकबरी माता जयंती मनाई। इस अवसर पर माता जी का पूजा पाठ और हवन आयोजित किया गया। जैसे हर साल, इस बार भी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया और समाज के बीच एक सामाजिक बैठक का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में पटेल समाज रायपुर के राज सरंक्षक श्री मनीराम पटेल, नगर पालिका पटेल समाज प्रमुख श्री राजकुमार पटेल और

अन्य गणमान्य सदस्य जैसे तिरिथ राम पटेल, कार्तिक राम पटेल, राधेश्याम पटेल, धनेश पटेल, शाकम्भरी समिति अध्यक्ष चेतन पटेल, महिला प्रकोष्ठ की सदस्याएं श्रीमती रेखा पटेल, रेणुका पटेल, आरती पटेल आदि ने भाग लिया। इस आयोजन में नगर के नागरिक और गणमान्य लोग भी शामिल हुए। यह कार्यक्रम मां शाकम्भरी महोत्सव के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।


chaupalnews.in