आरंग खमतराई की धरती पर गूंजा क्रिकेट का जोश, वतन चंद्राकर ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज़ इन| रायपुर, छत्तीसगढ़

Chaupalnews.in

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ आरंग खमतराई : ग्राम पंचायत खमतराई में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल का रोमांच और जनसमुदाय का उत्साह चरम पर रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती प्रीति राकेश चंद्राकर, ग्राम सरपंच श्रीमती सती बिसन लहरी, श्री झम्मन यादव, पालचंद साहू, फतते साहू, कामदेव साहू, धर्मेन्द्र साहू, गुलाब यादव, सोमन साहू, विनोद यादव, निलेश साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, वरिष्ठजन, पंचगण और युवा साथी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि वतन चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा,
“खेल युवा शक्ति का प्रतीक हैं। ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का मजबूत मंच प्रदान करते हैं। हम सभी को मिलकर इस खेल संस्कृति को और भी मजबूत करना है।”

वतन चंद्राकर ने आयोजक मंडल को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और आगे भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

खेल प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था, मैदान में खिलाड़ियों की ऊर्जा और दर्शकों का जोश खेल भावना को जीवंत करता रहा।

(प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव– चौपाल न्यूज़, इन रायपुर) Chaupalnews.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *