
चौपाल न्यूज, इन प्रयागराज:Chaupalnews.in
कुंभ में डुबकी लगाई प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में स्थित पवित्र संगम स्थल पर नौका विहार करते हुए गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने कुंभ की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने संगम की पवित्रता को दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर संगम के संरक्षण और उसकी महत्वता पर जोर दिया, साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों को साझा किया।
इस दौरान दोनों नेताओं ने लोगों से कुंभ के महत्व को समझने और आस्था से जुड़ने की अपील की।
