
समोदा नगर पंचायत में प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल से जनसेवाएं ठप, 4 माह से नहीं मिला वेतन!
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ | समोदा से विशेष रिपोर्टhttp://Chaupalnews.in
🔹मुख्य बातें (हाइलाइट):
- मार्च 2025 से वेतन नहीं मिलने के विरोध में कर्मचारियों की सामूहिक हड़ताल
- सफाई, पानी, बिजली जैसी जरूरी सेवाएं हुई बाधित
- शासन के निर्देश के बावजूद नहीं हुआ नियमित भुगतान
- अध्यक्ष, नायब तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
- हड़ताल में बड़ी संख्या में कर्मचारी हुए शामिल
📜समाचार विस्तार से:
समोदा नगर पंचायत अंतर्गत कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों ने मार्च 2025 से अब तक वेतन न मिलने के विरोध में गुरुवार को सामूहिक हड़ताल कर दी। इस हड़ताल के कारण नगर की सफाई व्यवस्था, जल प्रदाय और विद्युत संबंधी कार्यों सहित अन्य मूलभूत सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं।
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों को हर माह समय पर वेतन दिया जाए, लेकिन नगर पंचायत समोदा में विगत चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे उनके परिवारों की आजीविका पर संकट उत्पन्न हो गया है।
इस संबंध में प्लेसमेंट कर्मचारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नायब तहसीलदार समोदा को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है।

✍️उपस्थित प्रमुख कर्मचारी:
इस विरोध प्रदर्शन में नगर पंचायत समोदा प्लेसमेंट कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष शीतल पाड़े, रमेश मांडे, कुमारु मांडे, हेमलता निषाद, दिलीप घृतलहरे, खिलेश्वर साहू, हेमराम साहू, गिरवर साहू सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र वेतन भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन रूप ले सकती है, जिससे जनसुविधाएं पूरी तरह चरमरा सकती हैं।

रिपोर्ट: चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ – समोदा ब्यूरोhttp://Chaupal new in