गुरु पूर्णिमा पर सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा में गरिमामय आयोजन

Blog
Spread the love

गुरुजनों को श्रीफल और वेशभूषा से किया गया सम्मानित

बच्चों ने प्रस्तुत की प्रेरणादायक कविताएं और भाषण

चौपाल न्यूज़ इन, रायपुर छत्तीसगढ़
स्थान – सरस्वती शिशु मंदिर, टिकरापारा, रायपुर
🗓️ अवसर – गुरु पूर्णिमा विशेष कार्यक्रम


“हमें उत्तम पुरुष बनने की राह पर चलना होगा – माधव लाल यादव”

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गरिमामय सम्मान समारोह संपन्

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new inरायपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा में गुरुजनों के सम्मानार्थ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री भास्कर किन्हेकर जी उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्री माधव लाल यादव जी ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यवस्थापक श्री संजय जोशी जी ने सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की शिक्षिका बहनों को श्रीफल एवं पारंपरिक वेशभूषा देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भावविभोर कर देने वाले भाषण और कविताएं प्रस्तुत कीं।

विशेष रूप से समाजसेवी श्री माधव लाल यादव जी को स्वामी विवेकानंद जी का तैलचित्र भेंट कर विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने कहा—

“उत्तम पुरुष वह होता है जो पुरुषार्थ को परमार्थ से जोड़कर समाज के लिए कार्य करता है।”

“मध्यम पुरुष केवल आर्थिक उन्नति के साथ कुछ सीमित परमार्थ करता है, जबकि निज पुरुष केवल स्वयं के लिए कार्य करता है।”

“हमें यह निर्णय स्वयं करना होगा कि हम क्या बनना चाहते हैं – निज, मध्यम या उत्तम पुरुष? मैं स्वयं उत्तम पुरुष बनने की राह पर हूं।”

उनका यह विचार छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता यादव जी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।



चौपाल न्यूज़ इन, रायपुर छत्तीसगढ़
संपर्क: सुरेन्द्र यादव, प्रधान संपादक
✉️ chaupalnewsin@gmail.com | ☎️ +91-9425291948

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *