समोदा में प्राचीन शिवमंदिर में शिवमहापुराण कथा का आयोजन कथा वाचक: आचार्य श्रीयुत पं. युवराज पाण्डेय जी (अमलीपदर, गरियाबंद)

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज, रायपुर (छत्तीसगढ़) आरंग Chaupalnews.in– समोदा में प्राचीन शिवमंदिर में आयोजित शिवं महापुराण कथा का आयोजन

तिथि: 23 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक
समय: दोपहर 1 बजे से हरि कृपा तक
स्थल: प्राचीन स्वयंभू समुदेश्वर महादेव मंदिर, महानदी तट, नगर पंचायत समोदा
कथा वाचक: आचार्य श्रीयुत पं. युवराज पाण्डेय जी (अमलीपदर, गरियाबंद)

विशेष आकर्षण:
शिवं महापुराण कथा के आयोजन के दौरान नगर पंचायत समोदा में आयोजित भव्य बाइक रैली का स्वागत किया गया। इस रैली का नेतृत्व आरंग के जनपद सदस्य कृष्ण महेश साहू जी, पूर्व सरपंच पोषण साहू जी और साहू समाज के अध्यक्ष हीकेश साहू जी ने किया। बाइक रैली का आयोजन आरंग से समोदा मेला स्थल तक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

इस आयोजन के दौरान, आरंग में पोषण साहू जी के कार्यालय में पंडित जी का दरबार भी लगाया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। इसके अलावा, भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए केदारनाथ मंदिर आरंग का भी दौरा किया गया।

आयोजक: समस्त नगरवासी और क्षेत्रवासी नगर पंचायत समोदा

इस धार्मिक कार्यक्रम का उद्देश्य शिवजी की महिमा का गुणगान करना और क्षेत्रवासियों को धर्म के प्रति प्रेरित करना था। प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *