

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ Chaupalnews.inचितवन वृद्धाश्रम के बुजुर्गों संग श्री जगन्नाथ मंदिर भ्रमण – एक भावनात्मक व यादगार पहलआज चौपाल समाजसेवी युवा संस्था द्वारा आयोजित मंदिर भ्रमण कार्यक्रम के तहत चितवन वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को पावन श्री जगन्नाथ मंदिर, अवंती बिहार, तेलीबांधा, रायपुर के दर्शन हेतु ले जाया गया। इस पुण्य अवसर पर चौपाल परिवार के सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया।मंदिर प्रांगण में बुजुर्गों ने श्रद्धा व भक्ति भाव से भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा के दर्शन किए। पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो उठा, जिससे सभी के मन में आध्यात्मिक शांति व आनंद का संचार हुआ। बुजुर्गों के चेहरे पर खिली मुस्कान और उनकी आंखों में झलकता संतोष ही इस सेवा कार्य की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।इस विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व सुरेन्द्र यादव ने किया और मार्गदर्शन संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय जी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर युवा चौपाल के अध्यक्ष आलोक शर्मा, कान्हा ठाकुर, दिव्यांशी शर्मा, मधु सरकार, मिथलेश चौहान, अंजली यादव, सुषमा ध्रुव, संजय साहू, मनोज ठाकुर, सुशील सूर्यवंशी, शशी यादव, आरती, डाली सिन्हा समेत प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।चौपाल समाजसेवी युवा संस्था आप सभी सहयोगियों, सदस्यों और स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त करती है, जिनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण ने इस आयोजन को सफल और यादगार बनाया। बुजुर्गों के प्रति सम्मान और सेवा का यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि वे समाज से जुड़ाव और प्रेम का अहसास कर सकें।”सेवा ही सच्ची श्रद्धा है, और बुजुर्गों की खुशियां ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी।”धन्यवाद!चौपाल समाजसेवी युवा संस्था


