मंदिर हसौद नवागांव में यादव परिवार द्वारा स्व. नंदकुमार यादव के स्मृति में शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के पहले दिन कलश यात्रा एवं देव आगमन हुआ। पंडित सूर्यकांत तिवारी के मुखर बिंदु से प्रवचन की शुरुआत हुई, जिसमें धार्मिक और आध्यात्मिक संदेश दिए गए। इस अवसर पर यादव परिवार के राही यादव,

सतीशयादव , मनीष यादव, बसंत यादव एवं समस्त यादव परिवार नवागांव में मौजूद थे।यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा और भक्तों ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया यादव परिवार समस्त ग्राम वासी नवागांव।

