रायपुर जिले के विकास हेतु DMF फंड का होगा पारदर्शी और योजनाबद्ध उपयोग पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी अधिकारियों को जन हितैषी कार्यों हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर, छत्तीसगढ़http://Chaupal new in
रायपुर जिले के सर्वांगीण विकास हेतु DMF फंड का योजनाबद्ध और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा – बृजमोहन अग्रवाल

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर।http://Chaupal new in
पूर्व मंत्री और सांसद माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी ने रायपुर जिले की समग्र और संतुलित विकास योजनाओं को गति देने के लिए जिला खनिज न्यास (DMF) फंड के सुनियोजित, पारदर्शी और परिणामदायी उपयोग पर बल दिया। वे आज DMF शासी परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण—दोनों क्षेत्रों में जनहितैषी योजनाएं प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित की जाएं।

🔹 स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और आधारभूत सुविधाओं के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
🔹 DMF से आंगनबाड़ी केंद्रों का उन्नयन व निर्माण होगा प्राथमिकता में।
🔹 हर स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम, PHC-CHC का सुदृढ़ीकरण, शौचालय, प्रार्थना शेड, बारबेड वायरिंग और पौधारोपण जैसे कार्यों को गति।
🔹 CSR फंड का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित—आधी राशि सरकारी खाते में और आधी से कंपनियां करें प्रत्यक्ष कार्य।
🔹 परित्यक्त खदानों में जल संरक्षण के लिए पायलट प्रोजेक्ट और कॉकपिट तकनीक जैसे नवाचारों को बढ़ावा।
🔹 जिले की हर विधानसभा में ‘ह्यूमन चेन’ बनाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्पष्ट किया—“DMF फंड जनता की धरोहर है। इसका उपयोग प्रत्येक नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने में ही होना चाहिए, यही हमारी प्राथमिकता है।”

बैठक में मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक श्री गुरु खुशवंत साहब जी, श्री अनुज शर्मा जी, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री सुनील सोनी जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्यगण, एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट – सुरेन्द्र यादव
प्रधान संपादक, चौपाल न्यूज इन रायपुर, छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *