हरे रंग में रंगा अर्पिता स्कूल, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Blog
Spread the love

ग्रीन डे पर बच्चों की हरित रैली, नुक्कड़ नाटक व फैंसी ड्रेस से छाया पर्यावरण प्रेम का रंग

“पेड़ मत काटो, वे जीवन रेखा हैं” – बच्चों ने दिया भावनात्मक संदेश

हरे रंग में रंगा अर्पिता स्कूल, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ –http://Chaupal new in बिरगांव उरला।
अर्पिता चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल न्यू राजेन्द्र नगर उरला में सावन माह के पावन अवसर पर ग्रीन डे उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। समस्त विद्यालय परिसर हरे रंग की छटा में ऐसा सजा कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। विद्यालय के छात्र-छात्रा, शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ हरे परिधानों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते नजर आए।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीतू सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। तत्पश्चात मां बंजारी मंडल अध्यक्ष भागीरथी यादव एवं प्राचार्या के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाकर बच्चों की हरित रैली को रवाना किया गया। इस रैली में बच्चों ने हाथों में बैनर, स्लोगन और नारे लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

रैली के बाद विद्यार्थियों द्वारा “पर्यावरण आपदा” पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और उसके दुष्परिणामों को दिखाकर उपस्थित दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्रस्तुत भावनात्मक नृत्य “पेड़ मत काटो, वे हमारे जीवन रेखा हैं” ने सभी की आंखें नम कर दीं।

इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत छात्रों को हाथ धोने के सही तरीके भी सिखाए गए। प्री-प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने प्रकृति से जुड़ी फैंसी ड्रेस पहन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती नीतू सिन्हा ने कहा –

दुनिया में ऐसा कोई पेड़ पौधा नहीं, जिसका उपयोग न हो। हर पेड़ के अंदर जीवन होता है, हमें उन्हें हानि नहीं पहुंचानी चाहिए। पर्यावरण को बचाना हमारी जिम्मेदारी नहीं, अब यह आवश्यकता बन चुकी है।

विद्यालय के सभी छात्रों एवं स्टाफ ने अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने व उसकी देखभाल करने की सामूहिक शपथ ली।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मां बंजारी मंडल अध्यक्ष भागीरथी यादव, गौतम साहू, सुरेन्द्र साहू, उपप्राचार्य श्रीमती रश्मि मनहर, स्कूल कोऑर्डिनेटर सुमन देवांगन सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

विद्यालय के संस्थापक डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा –

इस प्रकार की पहल न केवल छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाती है, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा देती है। विद्यालय परिवार को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं आभार।


🌱 चौपाल न्यूज इन का संदेश –

हर पौधा एक नई उम्मीद है, हर हरियाली एक सुरक्षित कल की ओर बढ़ता कदम।
ग्रीन डे जैसे आयोजनों के माध्यम से यदि एक भी बच्चा प्रकृति से प्रेम करना सीख गया, तो समझिए भविष्य सुरक्षित हो गया।
चौपाल न्यूज इन ऐसे सभी आयोजनों का समर्थन करता है, जो शिक्षा के साथ-साथ समाज और पर्यावरण को भी जागरूक करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *