
http://Chaupal new inव्यापारी संघ मंदिर हसौद द्वारा भव्य भण्डारे एवं महा प्रसादी का आयोजन
जय माँ केला देवी, जय माँ अम्बे, जय माँ बिजासिन देवी
आमंत्रण
मान्यवर श्रीमान / श्रीमती,
श्री जगत जननी माँ जगदम्बे की कृपा से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापारी संघ, नगर पालिका मंदिर हसौद द्वारा नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी के दिन माता का भण्डारा आयोजित किया जा रहा है।
इस पावन अवसर पर हम आपको और आपके परिवार को सादर आमंत्रित करते हैं। कृपया माता रानी के इस भव्य भण्डारे में सम्मिलित होकर प्रसादी का सेवन करें और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आशीर्वाद प्राप्त करें।
कार्यक्रम विवरण :
- तिथि : 05 अप्रैल 2025, शनिवार
- स्थान : व्यवसायिक परिसर, मोनेट मार्ग, नगर पालिका मंदिर हसौद, रायपुर (छ.ग.)
- समय : दोपहर 01:00 बजे
माता रानी के भण्डारे में श्रद्धालु अपने सामर्थ्यानुसार सहयोग कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं।
कार्यक्रम आयोजक :
समस्त व्यापारी संघ, नगर पालिका मंदिर हसौद
संपर्क व्यक्ति :
- प्रकाश अग्रवाल – मोबा.: 9098123611
- हीरा पटेल – मोबा. : 9926160898
जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी!
चौपाल न्यूज रायपुर छत्तीसगढ़ मंदिर हसौद