
नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत में कर्मा विद्यालय समोदा में हुआ हर्षोल्लास
🔴 चंदन तिलक, पूजा-अर्चना और मिठाई के साथ हुआ प्रवेशोत्सव
🔴 CMO समोदा श्रीमती मंजुला मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही प्रमुख आकर्षण
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ |http://Chaupal new in आरंग, समोदा:
नगर पंचायत समोदा अंतर्गत कर्मा विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक स्वागत करते हुए प्रवेशोत्सव का आयोजन पूरे उत्साह और गरिमामयी माहौल में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशी बच्चों को चंदन तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर भावपूर्ण तरीके से स्वागत किया गया। यह आयोजन विद्यालय के संस्कृति और मूल्यों की अभिव्यक्ति का प्रतीक रहा।
इस अवसर पर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी (CMO) समोदा श्रीमती मंजुला मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय प्रबंधन को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासित वातावरण बनाए रखने हेतु शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय संचालक श्री नंद कुमार साहू ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को उत्तम शैक्षणिक वातावरण और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने स्कूल में उपलब्ध संसाधनों और शिक्षा व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार से
रामकृत साहू,
प्रधान पाठिका श्रीमती नम्रता देवांगन,
शिक्षकगण – पूजा साहू, टिकेस्वरी मानिकपुरी, हितेश कुमार साहू, सोमनाथ साहू, इंदु साहू, ज्योति साहू,
श्रीमती डिकेस्वरी निसाद, वंदना साहू, होमिका साहू,
केयर टेकर श्रीमती सुनयना साहू एवं श्रीमती मेनका निषाद
साथ ही बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए एक स्मरणीय शुरुआत बना बल्कि अभिभावकों के बीच विद्यालय के प्रति विश्वास और जुड़ाव को भी मजबूत किया।
📸 कार्यक्रम की झलकियों के लिए जुड़े रहें चौपाल न्यूज इन के साथ।

