व्यापारियों के स्वास्थ्य के लिए बड़ी पहल

Blog
Spread the love

http://Chaupal new inरायपुर में फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप और रक्तदान शिविर

29 जून को ITSA हॉस्पिटल व चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का संयुक्त आयोजन

चौपाल न्यूज इन रायपुर, छत्तीसगढ़ 📰
📅 दिनांक: 29 जून 2025


🔴 व्यापारियों की सेहत के लिए एक पहल: रायपुर में आयोजित होगा फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप एवं रक्तदान शिविर 🔴

रायपुर:
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ एवं ITSA हॉस्पिटल, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 29 जून 2025, रविवार को एक फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य व्यापारिक समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

यह हेल्थ कैंप विशेष रूप से व्यापारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए निशुल्क आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ITSA हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं एवं विभिन्न स्वास्थ्य जांचें उपलब्ध कराएगी।

मुख्य आकर्षण:

  • ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, आई टेस्ट, बीएमआई आदि की मुफ्त जांच
  • हेल्थ अवेयरनेस काउंसलिंग
  • अनुभवी डॉक्टरों द्वारा परामर्श
  • रक्तदान शिविर — “एक बूंद रक्त, किसी की जान बचा सकता है”

👉 आयोजन स्थल: चैम्बर कार्यालय, बॉम्बे मार्केट, रायपुर
🕙 समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
📅 तिथि: 29 जून 2025, रविवार


🧑‍⚕️ स्वास्थ्य है तो व्यापार है: Health is Wealth

इस मौके पर छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने व्यापारियों से अपील की है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने।

कार्यक्रम संयोजक:
🔺 अनिल जोतसिंघानी (सांस्कृतिक प्रभारी)
🔺 कपिल दोशी (कार्यकारी महामंत्री)
🔺 विकास आहुजा (कार्यकारी महामंत्री)

सह संयोजक:
🔻 राहुल खुबचंदानी (मंत्री)
🔻 आकाश दुदानी (मंत्री)
🔻 आलोक शर्मा (मंत्री)

विनीत:
🙏 सतीश थौरानी (प्रदेश अध्यक्ष)
🙏 अजय भसीन (प्रदेश महामंत्री)
🙏 निकेश बरडिया (प्रदेश कोषाध्यक्ष)


📣 चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ आपसे अपील करता है—
👉 अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें
👉 इस सामाजिक सरोकार में सहभागिता निभाएं
👉 रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाएं

📌 नोट: यह एक निशुल्क शिविर है, अतः अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं।


✍️ रिपोर्ट: चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
📸 कवरेज हेतु विशेष टीम मौजूद रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *