रायपुर नगर निगम में नया विवाद: संदीप साहू को हटाकर आकाश शर्मा को बनाने की चर्चा तेज, साहू समाज ने दी चेतावनी

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज

रायपुर | चौपाल न्यूज इन http://Chaupal new in
रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी घमासान शुरू हो गया है। मौजूदा नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू को हटाने और उनकी जगह पूर्व बागी प्रत्याशी आकाश शर्मा को नियुक्त किए जाने की चर्चा ने नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। इस संभावित बदलाव का विरोध करते हुए साहू समाज के प्रतिनिधि और संदीप साहू समर्थक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलकीत सिंह गेन्दू से मिले और 24 घंटे का अल्टीमेटम सौंपा।

साहू समाज का तीखा विरोध

साहू समाज का कहना है कि संदीप साहू निष्ठावान और ज़मीनी नेता हैं, जिन्होंने कांग्रेस के लिए वर्षों तक कार्य किया है। उनकी जगह एक ऐसे नेता को लाने की योजना बनाना, जिसने कभी पार्टी के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा हो, पूरी तरह अनुचित है। प्रतिनिधियों ने साफ तौर पर कहा कि अगर पार्टी ने फैसला नहीं बदला, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

आकाश शर्मा के नाम पर विवाद क्यों?

आकाश शर्मा ने पिछले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। अब उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समाज के भीतर असंतोष की लहर दौड़ गई है।

मलकीत सिंह गेन्दू से मुलाकात

साहू समाज के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलकीत सिंह गेन्दू से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पार्टी नेतृत्व तक समाज की भावना पहुंचाने की अपील की है। गेन्दू ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मुद्दे पर उचित निर्णय लिया जाएगा।

क्या कहती है राजनीति?

विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस अगर समाज और समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी करती है, तो इसका असर आने वाले चुनावों में दिख सकता है। रायपुर जैसे बड़े नगर निगम में जातीय और सामाजिक समीकरणों की अनदेखी पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।


लेखक: चौपाल न्यूज इन टीम

संदीप साहू बनाम आकाश शर्मा – कांग्रेस में गरमाया नेता प्रतिपक्ष का मुद्दाhttp://Chaupalnews.in
तारीख: 17 अप्रैल 2025
स्थान: रायपुर, छत्तीसगढ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *