रायपुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर माँ शारदा हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आयोजन, समाज सेवी राजेश चौबे ने दिया प्रेरणा दायक संदेश

Blog
Spread the love

योग हमारी अनमोल धरोहर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर माँ शारदा हायर सेकेंडरी
🗞️ चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़http://Chaupal new in

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माँ शारदा हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक एवं समाजसेवी श्री राजेश चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

🔹 योग ही है निरोग जीवन का आधार

राजेश चौबे जी ने अपने उद्बोधन में कहा –

आज की तेज़ रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली में मनुष्य कई रोगों का शिकार हो रहा है। योग ही एकमात्र माध्यम है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ बनाए रखता है। इसलिए कहा जाता है – ‘करें योग, रहें निरोग।’

उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को शुरू से ही योग के महत्व की जानकारी देना आवश्यक है ताकि उनमें अनुशासन, मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच विकसित हो सके। साथ ही उन्होंने समाज से आह्वान किया कि –

हमें मानवता की रक्षा के लिए एकजुट होकर योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा।

🔹 बच्चों ने सीखे योग के विविध आसन

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और योग को अपने जीवन में अपनाने की शपथ ली।

🔹 शिक्षकों की रही सक्रिय भागीदारी

इस विशेष आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य श्री वी. के. मिश्रा, शाला प्रभारी सुधा अवस्थी, तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति और सहयोग सराहनीय रहा।

📝 शाला प्रभारी: सुधा अवस्थी
माँ शारदा हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रायपुर

📸 कार्यक्रम की झलकियों सहित पूरी रिपोर्ट चौपाल न्यूज इन पोर्टल पर उपलब्ध है।http://Chaupalnews.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *